Advertisement
Advertisement
Advertisement

What A Catch: जोस बटलर ने पकड़ा गज़ब का कैच, खुद गिर गए लेकिन कैच नहीं गिरने दिया

अक्सर आपने जोस बटलर को विकेटकीपिंग करते देखा होगा लेकिन आईपीएल में वो राजस्थान के लिए डीप में फील्डिंग करते दिख रहे हैं और इस दौरान वो गजब के कैच भी पकड़ रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for What A Catch: जोस बटलर ने पकड़ा गज़ब का कैच, खुद गिर गए लेकिन कैच नहीं गिरने दिया
Cricket Image for What A Catch: जोस बटलर ने पकड़ा गज़ब का कैच, खुद गिर गए लेकिन कैच नहीं गिरने दिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 05, 2023 • 09:09 PM

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन शिखर धवन एंड कंपनी ने संजू सैमसन के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगा दिया। इस मैच में पंजाब के दोनों ओपनर्स शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने अर्द्धशतक लगाए और पंजाब के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 05, 2023 • 09:09 PM

इस दौरान प्रभसिमरन ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्द्धशतक भी लगाया और जब वो राजस्थान के लिए खतरनाक साबित होते दिख रहे थे तभी जेसन होल्डर ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। हालांकि, ये विकेट जेसन होल्डर से ज्यादा शानदार कैच पकड़ने वाले जोस बटलर का था क्योंकि अगर बटलर की जगह कोई और होता तो शायद वो कैच ना पकड़ पाता।

Trending

ये कैच 10वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला जब प्रभसिमरन ने होल्डर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट मारा। गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ था जिसके चलते गेंद 30 यार्ड सर्कल से थोड़ा आगे ही गिर रही थी ऐसा लग रहा था कि ये शॉट नो मेंस लैंड में गिरेगा लेकिन बाउंड्री पर खड़े बटलर ने हार नहीं मानी और कैच पकड़ने की मंशा से ही तेजी से दौड़ लगा दी और आखिरकार वो गिरते हुए इस कैच को पकड़ने में सफल रहे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

उनके इस गज़ब के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस कैच की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, राजस्थान के फैंस को बटलर से उम्मीद होगी कि वो बल्ले से गुवाहाटी में भी धमाल मचाएं। बटलर आईपीएल 2022 में गजब के फॉर्म में थे और उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में भी अपनी उस फॉर्म को जारी रखा था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पंजाब के खिलाफ भी चमकते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement