Advertisement

VIDEO : बटलर ने दिलाई धोनी की याद, सुपरमैन डाइव से भी नहीं बचे DK

दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वो असर छोड़ने में सफल रहे हैं जो उन्होंने आईपीएल में छोड़ा था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 09, 2022 • 22:40 PM
Cricket Image for VIDEO : बटलर ने दिलाई धोनी की याद, सुपरमैन डाइव से भी नहीं बचे DK
Cricket Image for VIDEO : बटलर ने दिलाई धोनी की याद, सुपरमैन डाइव से भी नहीं बचे DK (Image Source: Google)
Advertisement

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है जबकि अभी भी एक मैच बाकी है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रमक रुख अपनाया लेकिन वो लगातार अपने विकेट भी गंवाते रहे। ऐसे में दिनेश कार्तिक के पास भी मौका आया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा और पुख्ता करें लेकिन वो अभी तक इस सीरीज में फिसड्डी साबित हुए।

दूसरे टी-20 में उनके पास काफी ओवर थे और वो एक लंबी पारी खेलकर अपनी जगह को पक्का कर सकते थे लेकिन इस मैच में वो 17 गेंदों में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस रनआउट को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की तारीफ की जा रही है। बटलर ने जिस अंदाज़ में डीके को रनआउट किया उसने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी। 

Trending


ये घटना 16वें ओवर में घटित हुई जब कार्तिक और जडेजा की जोड़ी ने दो रन को तीन में तब्दील करने की कोशिश की। कार्तिक स्ट्राइकर वाले छोर पर भाग रहे थे लेकिन हैरी ब्रुक की तेज़ थ्रो और बटलर के शानदार कलेक्शन ने कार्तिक का काम तमाम कर दिया। बटलर ने माही की तरह एक हाथ से गेंद को कलेक्ट किया और गिल्लियां बिखेर दी।

कार्तिक ने अपनी पूरी जान झोंक दी और सुपरमैन वाली छलांग भी लगाई लेकिन वो 2-3 इंच से दूर रह गए और इस मैच में भी फ्लॉप होने के चलते उन्होंने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को झटका दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें तीसरे और आखिरी टी-20 में मौका दिया जाता है तो क्या वो अपना दावा मजबूत कर पाते हैं या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement