जोस बटलर ने शतक ठोककर की विराट कोहली के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी, IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शुक्रवार (27 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 60 गेंदों का सामना करते हुए दस चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी
इस शतक के साथ ही बटलर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने 16 मैच में 58.86 की औसत से 824 रन बनाए हैं। बटलर ने इस मामले में केन विलियमसन (735) का रिकॉर्ड तोड़ा।