पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। ऐसे में इंग्लिश फैंस एलेक्स हेल्स और जोस बटलर से एक बार फिर आतिशी शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों के सामने दोनों ओपनर्स संघर्ष करते दिखे। हेल्स तो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बटलर ने आउट होने से पहले 26 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।
बटलर ने इस दौरान अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। ये छक्का पारी के पांचवें ओवर में आया और ये ओवर नसीम शाह कर रहे थे। नसीम शाह ने इस पूरे ओवर में बटलर को तंग किया और ऐसा लगा कि वो कभी भी आउट हो सकते हैं। शाह की स्विंग और पेस के आगे बटलर को कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन तभी उन्होंने पिटारे में से अपना ट्रेडमार्क शॉट निकाला।
नसीम शाह के ओवर की पहली तीन गेंदों पर बीट होने के बाद चौथी गेंद पर बटलर ऑफ स्टंप के बाहर चले गए और उनकी रफ्तार को इस्तेमाल करते हुए डीप फाइन लेग के ऊपर से अद्भुत छक्का जड़ दिया। बटलर का ये छक्का देखकर नसीम शाह के होश भी उड़ गए। इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।