आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई। बटलर ने आउट होने से पहले 47 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिेले।
इन दो छक्कों में से एक छक्का तो इतना अद्भुत था कि आप उसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहोगे। बटलर ने ये छक्का पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। कीवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन तूफानी गेंदबाजी कर रहे थे और तीसरी गेंद भी उन्होंने 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली लेकिन उनकी इस रफ्तार से जोस बटलर खिलवाड़ करते हुए दिखे।
बटलर इस गेंद को खेलने के लिए पहले से ही तैयार थे और वो ऑफ स्टंप के बाहर जाकर खड़े हो गए। इसके बाद बटलर ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस तेज़ गेंद को डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मार दिया। बटलर के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस बटलर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि किसी स्पिनर या मीडियम पेसर के खिलाफ ये शॉट खेलना आसान है लेकिन फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज़ को इस तरह से छक्का मारना सचमुच अद्भुत था।