Advertisement

VIDEO : बटलर ने किया फर्ग्यूसन के साथ खिलवाड़, 148 kmph वाली गेंद पर मारा करिश्माई छक्का

इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 73 रन बनाए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : बटलर ने किया फर्ग्यूसन के साथ खिलवाड़, 148 kmph वाली गेंद पर मारा करिश्माई
Cricket Image for VIDEO : बटलर ने किया फर्ग्यूसन के साथ खिलवाड़, 148 kmph वाली गेंद पर मारा करिश्माई (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 01, 2022 • 03:56 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई। बटलर ने आउट होने से पहले 47 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिेले।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 01, 2022 • 03:56 PM

इन दो छक्कों में से एक छक्का तो इतना अद्भुत था कि आप उसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहोगे। बटलर ने ये छक्का पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। कीवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन तूफानी गेंदबाजी कर रहे थे और तीसरी गेंद भी उन्होंने 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली लेकिन उनकी इस रफ्तार से जोस बटलर खिलवाड़ करते हुए दिखे।

Trending

बटलर इस गेंद को खेलने के लिए पहले से ही तैयार थे और वो ऑफ स्टंप के बाहर जाकर खड़े हो गए। इसके बाद बटलर ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस तेज़ गेंद को डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मार दिया। बटलर के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस बटलर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि किसी स्पिनर या मीडियम पेसर के खिलाफ ये शॉट खेलना आसान है लेकिन फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज़ को इस तरह से छक्का मारना सचमुच अद्भुत था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

इसके अलावा अगर इंग्लिश पारी की बात करें तो बटलर के अलावा एलेक्स हेल्स ने भी शानदार अर्द्धशतक लगाया। आउट होन से पहले हेल्स ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड को एक तूफानी शुरुआत दी। हालांकि, आखिरी ओवर्स में कीवी बॉलर्स ने वापसी की और इंग्लैंड को 179 पर ही रोक दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम 180 रन बना पाएगी या नहीं।

Advertisement

Advertisement