Advertisement

बटलर ने उन 3 बल्लेबाजों का किया खुलासा जिनको वो देखना करते है पसंद

जोस बटलर ने हाल ही में तीन सफेद गेंद के खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 27, 2023 • 19:02 PM
बटलर ने उन 3 बल्लेबाजों का किया खुलासा जिनको वो देखना करते है पसंद
बटलर ने उन 3 बल्लेबाजों का किया खुलासा जिनको वो देखना करते है पसंद (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान जोस बटलर ने हाल ही में तीन सफेद गेंद के खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया, जिन्हें वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते है। बटलर ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत सहित दो भारतीय बल्लेबाजों को चुना है।

'क्रिकेट मंथली' पर एक इंटरव्यू में ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए, जोस बटलर ने कहा कि वह रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की उनकी विशेष बल्लेबाजी स्किल्स और माइंडसेट्स की तारीफ की। बटलर ने रोहित की पुल शॉट तकनीक और पंत के निडर बल्लेबाजी नजरिये की सराहना की। उन्होंने एक अन्य खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक का भी जिक्र किया जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं। बटलर ने कहा कि, "क्विंटन डी कॉक - जिस तरह से वह इसे अपने पैरों से उठाता है। रोहित शर्मा का पुल शॉट. ऋषभ पंत की मानसिकता, वह निडर [स्वभाव]। उन्हें देखना मजेदार है।"

Trending


वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में भारत में 2023 वनडे विश्व कप के लिए अपनी प्रोविजनल टीम की घोषणा की। यही टीम शुक्रवार, 8 सितंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के लिए वनडे टीम से संन्यास वापस ले लिया है। 

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे, जो 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। वो पहला मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम से भिड़ेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गयी टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

Also Read: Cricket History

एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)।


Cricket Scorecard

Advertisement