मालामाल हो सकते हैं जोस बटलर, इंग्लिश कैप्टन के साथ करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट करने की तैयारी में है राजस्थान रॉयल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर को अगले चार साल के लिए साइन करना चाहती है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने स्टार बल्लेबाज़ को लेकर एक बड़ा फैसला लेने के मूड में नजर आ रही है। दरअसल, ताजा खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर को अगले चार साल के लिए साइन करना चाहती है। आरआर जोस बटलर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट करने की तैयारी में हैं जिसके तहत वह दुनियाभर में खेली जाने वाली टी20 लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलेंगे।
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल बटलर को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से औपचारिक तौर पर प्रस्ताव पेश नहीं किया गया है और यह भी साफ नहीं है कि जोस बटलर ऐसे किसी कॉन्ट्रैक्ट को साइन करना चाहेंगे या नहीं। लेकिन यह साफ है कि अगर जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और वह अपनी हामी भरते हैं तो ऐसे में उन पर पैसों की बारिश होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार बटलर को हर साल लाखों पाउंड मिल सकते हैं।
Trending
Will English Captain opt out of the central contract of the ECB?#CricketTwitter #England #IPL #RajasthanRoyals #JosButtler pic.twitter.com/oE1yhPV5GY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 29, 2023
बता दें कि सिर्फ जोस बटलर ही नहीं, इससे पहले गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आई थी। यह माना जा रहा था कि जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस की टीम साइन करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें हर साल 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम के प्लेयर या कोई भी खिलाड़ी अगर ऐसा कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है तो ऐसे में उनके क्रिकेट बोर्ड को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ी की सेवा लेने के लिए फ्रेंचाइजी से इज्जात लेनी होगी।
बीते समय में जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 में बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए थे। हालांकि पिछला साल उनका बहुत बेहतर नहीं रहा। बटलर से आरआर को खूब उम्मीदें थी, लेकिन पिछले साल यानी आईपीएल 2023 में वह 14 मैचों में टीम के लिए 28 की औसत से सिर्फ 392 रन बनाए। इसके बावजूद आरआर को बटलर की काबिलियत पर बिल्कुल भी शक नहीं हैं। यह इंग्लिश बल्लेबाज़ आईपीएल में अब तक 96 मैचों में 3223 रन और इंटरनेशनल लेवल पर टी20 क्रिकेट में 106 मैचों में 2713 रन बनाए हैं।