Advertisement

Jos Buttler ने ठोके 96 रन और Liam Dawson ने चटकाए 4 विकेट, इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराया

ENG vs WI 1st T20I: इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में जोस बटलर और लियाम डॉसन जीत के हीरो रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया।

Advertisement
Jos Buttler ने ठोके 96 रन और Liam Dawson ने चटकाए 4 विकेट, इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज
Jos Buttler ने ठोके 96 रन और Liam Dawson ने चटकाए 4 विकेट, इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (ENG vs WI 1st T20I Match Report)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 07, 2025 • 10:09 AM
ENG vs WI 1st T20I: इंग्लैंड ने बीते शुक्रवार 6 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराकर मुकाबला जीता। इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) और लियाम डॉसन (Liam Dawson) इंग्लिश टीम की जीत हीरो रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 07, 2025 • 10:09 AM
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर ने नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 59 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए शानदार 96 रनों की इनिंग खेली।

जोस के अलावा विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए 20 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 38 रन ठोके, वहीं जैकब बेथेल ने नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 23 बॉल पर 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इन पारियों के दम पर इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाने में कामियाब रहा।

बात करें अगर कैरेबियाई गेंदबाज़ों की तो रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विटके। वहीं अल्जारी जोसेफ, आंद्रे रसेल, और रास्टन चेज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

यहां से अब ये मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 189 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सके। टीम के लिए एविन लुईस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 23 बॉल पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन जोड़े। उनके अलावा रॉस्टन चेज ने 20 बॉल पर 24 रनों की पारी केली। वहीं जॉनसन चार्ल्स 18, रोमारियो शेफर्ड 16, आंद्रे रसेल 15 और रोवमैन पॉवेल 13 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ने भी 13 बॉल पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली।

गौरतलब है कि इस पूरे मुकाबले में लियाम डॉसन सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिनके सामने कैरेयिबाई बैटर्स ने घुटने टेक दिए। डॉसन ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा मैथ्यू पॉट्स और जैकब बेथल ने 2-2 विकेट झटके और आदिल राशिद ने भी एक विकेट चटकाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लियाम डॉसन को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। बता दें कि ये मैच जीतने के बाद अब इंग्लिश टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Advertisement
Advertisement