Cricket Image for Jos Buttler Top 3s Songs Sports Jerseys And Heroes (jos Buttler)
इंग्लैंड के वाइट बॉल क्रिकेट कैप्टन जोस बटलर फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। कुछ वक्त पहले इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जोस बटलर ने स्पोट्स जर्सी से लेकर अपने पंसदीदा खिलाड़ियों तक सभी टॉप-3 चीजों का चुनाव किया है। जोस बटलर से पहले टॉप 3 के लिए सवाल था- सक्वाड में COD खिलाड़ी? (COD- कॉल ऑफ ड्यूटी एक बेहद पॉपुलर गेम हैं) इस सवाल के जबाव देते हुए जोस बटलर ने- जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को चुना।
इसके बाद जोस बटलर से पूछे गए अन्य सवाल और उसके जवाब-
सवाल नंबर 2- आपके 3 डिनर गेस्ट?