ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) का दूसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) चोटिल होने के कारण पूरी एशेज सीरीज मिस कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोश हेजलवुड की हैमस्ट्रिंग इंजरी जितना पहले दिख रही थी उससे बदतर है जिस वज़ह से फिलहाल ये निश्चित नहीं है कि वो एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं।
जान लें कि जोश को ये इंजरी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान लगी थी जिसके बाद से ही वो इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी इसी चोट के कारण वो पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। 34 साल के जोश अगर पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा क्योंकि वो टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। बताते चले कि उनके नाम 76 टेस्ट की 143 इनिंग में 295 विकेट दर्ज हैं।