ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2021 का दूसरा हाफ खेलेंगे। चेन्नई के सीईओ ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
हेजलवुड ने अप्रैल-मई ने खेले गए टूर्नामेंट के पहले हाफ से नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में शामिल किया था। लेकिन अब हेजलवुड दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध रहेंगे और अब आईपीएल के रिप्लेसमेंट के नियमों के अनुसार चेन्नई को बेहरनडोर्फ को टीम से रिलीज करना होगा।
हेजलवुड ने हाल में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और 8 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उनकी इकॉनमी शानदार रही थी। हेजलवुड ने यूएई में खेले पिछले सीजन में चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उनके खाते में सिर्फ एक विकेट आया।