WATCH: पर्थ के बाउंस ने उड़ाए विराट कोहली के होश, जोश हेज़लवुड ने बनाया अपना शिकार
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली से पर्थ टेस्ट में बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो इस टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने पहले ही सेशन में टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया और इन तीन विकेटों में विराट कोहली का बड़ा विकेट भी शामिल रहा।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली से फैंस और टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर स्लिप में आउट हो गए। 17वें ओवर में जोश हेज़लवुड की गेंद ने ऐसा बाउंस लिया कि विराट को गेंद खेलनी ही पड़ी और उनके बल्ले का किनारा लगा जिसके बाद उस्मान ख्वाजा ने पहली स्लिप में आसान सी कैच पकड़कर विराट की पारी को खत्म किया।
Trending
हेजलवुड की ये गेंद उम्मीद से ज्यादा बाउंस ले गई जिसके चलते विराट चकमा खा गए। विराट के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Extra bounce from Hazlewood - Kohli's back in the sheds for five #AUSvIND pic.twitter.com/6M5DjgOqrV
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हिस्सा नहीं है। इन दोनों की जगह नीतिश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।