मेलबर्न टी20 में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंगलिस ने एक लाजवाब डाइविंग कैच पकड़कर शिवम दुबे की पारी का अंत कर दिया। ज़ेवियर बार्टलेट की गेंद पर इंगलिस ने हवा में उछलकर जो कैच लपका, उसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस विकेट के साथ भारत की हालत और पतली हो गई थी, जब टीम 105 रन पर पहले ही अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार(31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जोश इंगलिस का कैच सबसे बड़ा आकर्षण रहा। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। जोश हेजलवुड ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। महज़ 7.3 ओवर में टीम इंडिया आधी से ज़्यादा ढह चुकी थी।
इसी बीच 16वें ओवर में शिवम दुबे क्रीज़ पर आए, लेकिन उनकी पारी टिक नहीं सकी। पहली ही गेंद पर किस्मत से चौका मिला, मगर अगली गेंद पर ज़ेवियर बार्टलेट ने अतिरिक्त बाउंस निकाला और दुबे को ऑफ साइड में छेड़ने पर मजबूर कर दिया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंगलिस के बाईं ओर उड़ती गई इंगलिस ने हवा में झपट्टा मारते हुए शानदार कैच लपका और दुबे को सिर्फ 4 रन पर पवेलियन भेज दिया।