India vs Australia: भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को रिलीज कर दिया है। वह शुक्रवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेलेंगे। इंग्लिस गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग होकर सिडनी रवाना हुए।
अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें बल्लेबाज को टेस्ट टीम में वापस बुलाया जा सकता है तथा कन्कशन सब्सटीट्यूट की स्थिति में उसे एडिलेड वापस भी भेजा जा सकता है। बता दें कि इंग्लिस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट के लिए भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह अब 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।