भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, अब इस टीम के लिए खेलेगा
India vs Australia: भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को रिलीज कर दिया है। वह शुक्रवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में...
India vs Australia: भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को रिलीज कर दिया है। वह शुक्रवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेलेंगे। इंग्लिस गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग होकर सिडनी रवाना हुए।
अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें बल्लेबाज को टेस्ट टीम में वापस बुलाया जा सकता है तथा कन्कशन सब्सटीट्यूट की स्थिति में उसे एडिलेड वापस भी भेजा जा सकता है। बता दें कि इंग्लिस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट के लिए भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे।
Trending
बता दें कि इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह अब 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है। चोटिल होने के चलते जोश हेजलवुड बाहर हुए हैं और स्कॉट बोलैंडज टीम में आए हैं। बोलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
पर्थ में मिली 295 रन की शानदार जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।