इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग(Josh Tongue) ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पहली पारी में कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट पीटर मूर के रूप में लिया था। उन्होंने मूर को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद उन्होंने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को 2(5) रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की थी। तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने पॉल स्टर्लिंग को अपना शिकार बनाया। स्टर्लिंग का भी कैच बेयरस्टो ने पकड़ा। टंग ने चौथे विकेट के रूप में हैरी टेक्टर (51) को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करवाया। टंग ने अपना 5 विकेट हॉल पूरा करने के लिए फियोन हैंड को अपना शिकार बनाया।
wickets for Josh Tongue on debut! He goes onto the Lord's honours board!
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) June 3, 2023
He joins this list to have also done it for England at Lords:
W Lockwood
W Copson
A Bedser
L Coldwell
N Cook
D Cork
J Anderson
G Onions #ENGvIRE | #IREvENG pic.twitter.com/uP9A7TOhu0
वहीं आयरलैंड की बात की जाए तो वो दूसरी पारी में 86.2 ओवरों में 362 के स्कोर पर सिमट गयी और इंग्लैंड को 10 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पहली ही ओवर में मैच जीत लिया। जैक क्रॉली ने पहला ओवर करने मार्क अडायर के ओवर में 3 चौके जड़ते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट की बड़ी जीत दिला दी।