Joshua Little dismissed both Rajat Patidar and Glenn Maxwell Watch Video (Image Source: Google)
गुजरात टाइटंस (GT) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने शनिवार (4 मई) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। लिटिल ने फाफ डु प्लेसिस,रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया।
लिटिल ने पहले छठे ओवर में डु प्लेसिस और फिर आठवें ओवर में पाटीदार और मैक्सवेल को एक ही तरह से आउट किया और आरसीबी की धमाकेदार शुरूआत के बाद गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई।
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत धमाकेदार रही थी और डु प्लेसिस (64) ने विराट कोहली (42) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की थी। लेकिन इसके बाद लिटिल की गेंदबाजी के आगे पारी लड़खड़ाई।