जुनैद खान के घुटने की चोट गंभीर, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान के घुटने की चोट पहले की जांच की तुलना
करांची/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान के घुटने की चोट पहले की जांच की तुलना में अधिक गंभीर है। घुटने की चोट के कारण जुनैद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में चल रही मौजूदा सीरीज से बिना एक भी मैच खेले स्वदेश वापस भेज दिया गया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि स्थानीय ओर्थोपेडिक सर्जन के अलावा विदेशी ओर्थोपेडिक सर्जन ने भी जुनैद की रिपोर्ट देखी हैं। पीसीबी के वरिष्ठ प्रबंधक (मेडिकल) डॉक्टर सोहेल सलीम ने बताया, अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा कि उसके साथ क्या करना है। सलीम ने बताया कि एमआरआई स्कैन में घुटने में तीसरे दर्जे के फ्रैक्चर का पता चला है।
Trending
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जुनैद को अपनी चोट के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो जाएंगे जो नवंबर और दिसंबर में होगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच से ही लौटे एक अन्य तेज गेंदबाज वहाब रियाज की रिपोर्ट हालांकि बेहतर है। सलीम ने कहा कि रियाज ने रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है और बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है। उसने नेट पर कुछ गेंदबाजी भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द