26 फरवरी। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 सीजन अपने जोर - शोर से चल रही है। अबतक पीएसएल 2020 में कुल 7 मैच हो चुके हैं। पहली दफा है जब पाकिस्तान सुपर लीग अपने देश पाकिस्तान में खेला जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स इस बड़े टूरनामेंट का लुत्फ बड़े ही गर्म जोशी के साथ ले रहे हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के छठे मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पाकिस्तान फैन्स और क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। दरअसल पीएसएल 2020 का छठा मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच खेला गया जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही।
इस मैच के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे ने एक क्यूट हरकत की जिसे फैन्स का दिल जीत लिया। हुआ ये कि मैच के दौरान सरफराज अहमद के बेटे अब्दुल्लाह सरफराज खूबसूरत महिला एंकर एरिन हॉलैंड के साथ मस्ती करते हुए नजर आए और साथ ही एरिन हॉलैंड को विकेटकीपिंग के गुर सिखाते नजर आए।
Baby @SarfarazA_54 showing me how to improve my keeping skills @thePSLt20 #HBLPSLV @TeamQuetta pic.twitter.com/sjH90cpEe4
— Erin Holland (@erinvholland) February 26, 2020