Najmul Hossain Shanto Century Celebration: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट के पहले दिन गाले के मैदान में शतक लगाकर जब नजमुल हुसैन शांतो जोश में आकर जश्न मना रहे थे, तभी मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके चेहरे की खुशी को एक पल में डर में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये पूरा वाकया कैद है। क्या हुआ था उस दौरान? जानिए पूरी कहानी आगे खबर में।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले ही दिन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की शानदार पारी ने सभी का ध्यान खींचा। लेकिन उनके शतक से ज्यादा चर्चा उनके शतक के बाद हुए एक आजोबो गरीब वाकया की हो रही है।
दरअसल, जैसे ही शांतो ने अपना शतक पूरा किया, उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में हवा में कुदकर जश्न मनाया। वो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ खड़े थे, तभी श्रीलंका के एक फील्डर ने थ्रो फेंका जो सीधा शांतो की ओर आ गया। गेंद को अचानक आते देख शांतो चौंक गए और घबरा गए और जिसने उनके चेहरे की खुशी को एक पल में डर में बदल दिया। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मिडिया पर पर वायरल हो रहा है।