Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2015 के लिए साउथ अफ्रीका की 30 सदस्यीय संभावित टीम में जस्टिन ओनटोंग शामिल

पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर जस्टिन ओनटोंग को अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये साउथ अफ्रीका

Advertisement
Justin Ontong
Justin Ontong ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 03, 2015 • 07:09 PM

जोहानिसबर्ग/नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.) । पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर जस्टिन ओनटोंग को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिये साउथ अफ्रीका की 30 सदस्यीय संभावित टीम में जगह दी गयी है। साउथ अफ्रीका की तरफ से 2012 में आखिरी वनडे खेलने वाले ओनटोंग के लिये हालांकि अंतिम 15 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिये अंतिम टीम का चयन जनवरी में किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 03, 2015 • 07:09 PM

टीम के नियमित सदस्यों एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर के अलावा सूची में कुछ नये नाम भी शामिल हैं। रीजा हेंड्रिक्स, ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मौरिस जैसे युवा खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है।
 

Trending

वर्ल्ड कप के लिये संभावित टीम इस प्रकार है-

एबी डिविलियर्स(कप्तान), हाशिम अमला(उप कप्तान), काइल एबट, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, मर्चेंट डि लेंगे, जे पी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, ब्यूरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, रोरी क्लीनवेल्ट, रेयान मैकलारेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, जस्टिन ओनटोंग, वायने पर्नेल, रोबिन पीटरसन, एरोन फैंगिसो, वर्नोन फिलैंडर, एंड्रयू पुटिक, कैगिसो रबादा, रिली रोसो, मतोकाजिसी शेजी, डेल स्टेन, लोनवाबो सोतसोबे, मोर्ने वान विक और डेविड वीज।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement