Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि कगिसो रबाडा के पास साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड (Allan Donald) का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कगिसो रबाडा अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 70 मैचों की 128 इनिंग में 327 रन विकेट चटका चुके हैं और अब उनके पास साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने की रिकॉर्ड लिस्ट में एलन डोनाल्ड को पछाड़ने का मौका है।
बता दें कि कगिसो रबाडा लॉर्ड्स के मैदान पर अगर WTC फाइनल में सिर्फ 4 विकेट चटकाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 331 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ही वो टेस्ट फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में एलन डोनाल्ड को पछाड़ देंगे। गौरतलब है कि डोनाल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में 72 मैचों की 129 इनिंग में 330 विकेट चटकाए हैं।