Kagiso Rabada के पास इतिहास रचने का मौका, WTC Final में धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं Allan Donald का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं।

Kagiso Rabada के पास इतिहास रचने का मौका, WTC Final में धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं Allan Donald का रिक (Kagiso Rabada)
Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि कगिसो रबाडा के पास साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड (Allan Donald) का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
बता दें कि कगिसो रबाडा लॉर्ड्स के मैदान पर अगर WTC फाइनल में सिर्फ 4 विकेट चटकाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 331 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ही वो टेस्ट फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में एलन डोनाल्ड को पछाड़ देंगे। गौरतलब है कि डोनाल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में 72 मैचों की 129 इनिंग में 330 विकेट चटकाए हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
डेल स्टेन - 93 मैचों की 171 इनिंग में 660 विकेट
शॉन पोलक - 108 मैचों की 202 पारियों में 421 विकेट
मखाया एंटिनी - 101 मैचों की 190 पारियों में 390 विकेट
एलन डोनाल्ड - 72 मैचों की 129 पारियों में 330 विकेट
कगिसो रबाडा - 70 मैचों की 128 पारियों में 327 विकेट
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि कगिसो रबाडा अपने देश के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 241 मैचों की 297 पारियों में 566 विकेट चटका चुके हैं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए छठे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi