India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही। 13 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित अपना फेवरेट पुल शॉट खेलने के चक्कर में फाइन लेन में नांद्रे बर्गर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। रबाडा ने रोहित को आउट कर खास रिकॉर्ड भी बना लिया।
रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह 13वीं बार है जब रोहित को रबाडा ने आउट किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का रिकॉर्ड था।
वहीं रबाडा ने टेस्ट में छठी बार टेस्ट में रोहित को आउट किया है।
Bowlers to Dismiss Rohit Sharma
— (@Shebas_10dulkar) December 26, 2023
(Most times)
13 - Kagiso Rabada*
12 - Tim Southee
10 - Angelo Mathews
9 - Nathan Lyon
8 - Trent Boult#INDvsSA