VIDEO: रबाडा ने गेंद से मचाया गदर, 13 गेंदों में अय्यर और कोहली को किया आउट
कगिसो रबाडा की कातिलाना गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर घुटने टेक गया। यहां तक कि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी सेट होने के बाद रबाडा की गेंदों को नहीं झेल पाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम संकट में दिख रही है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद भारत को संकट से उबारा लेकिन लंच के बाद ये दोनों भी कगिसो रबाडा के सामने घुटने टेक गए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े जिसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन लंच तक 26 ओवर में 91/3 का स्कोर बनाया।
लंच ब्रेक तक विराट कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन लंच के बाद जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज लौटे, तो दोनों ने ही पवेलियन जाने में ज्यादा देर नहीं लगाई। सबसे पहले रबाडा ने एक तेज़ गेंद से श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड किया और अपनी 12 गेंदों के अंदर उन्होंने विराट कोहली को भी आउट करके भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
Trending
Shreyas Iyer Departs After Lunch For 31(50)
— Flash (@F1ash369) December 26, 2023
Rabada Gets His 2nd !!!#ShreyasIyer #iyer#INDvsSA #BoxingDayTest #TestCricket #ViratKohli pic.twitter.com/brsh5yL5I1
रबाडा ने जिस गेंद पर विराट को आउट किया वो तो कमाल की गेंद थी। इस गेंद पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता। रबाडा की ये गेंद स्टंप लाइन में पिच हुई लेकिन उसके बाद गेंद ने कांटा बदला और गेंद विराट के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। आउट होने के बाद विराट कोहली के चेहरे से साफ झलक रहा था कि ये एक कमाल की गेंद थी।
Kagiso Rabada Wins The Battle Against Virat Kohli!#SAvIND #India #SouthAfrica #KagisoRabada #ViratKohli pic.twitter.com/T4NEbsuSHA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 26, 2023
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट डेब्यू किया है जबकि डेविड बेडिंघम और नांद्रे बर्गर साउथ अफ्रीका के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।