कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने किया बैन !
17 जनवरी। कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना महंगा पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ पार्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने जो रूट को 27 रन पर बोल्ट आउट कर दिया
17 जनवरी। कागिसो रबाडा को जो रूट के विकेट का जश्न मनाना महंगा पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ पार्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने जो रूट को 27 रन पर बोल्ट आउट कर दिया था।
जो रूट को बोल्ड करने के बाद कागिसो रबाडा ने बेहद ही आक्रमक होकर विकेट लेने का जश्न मनाया था। ऐसे में रबाडा को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जिसके फलस्वरूप उनपर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया है।
Trending
यानि कागिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा कागिसो रबाडा को 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। अब उनके पास कुल 4 डिमेरिट पॉइंट हैं।
Rabada was found guilty of "using language, actions or gestures which disparage or which could provoke an aggressive reaction from a batter upon his or her dismissal during an international match" #SAvENG https://t.co/RE1uyUSYha
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2020
पिछले 24 माह के अंदर कागिसो रबाडा को 4 डिमेरिट पॉइंट मिले हैं। वहीं कागिसो रबाडा को इस तरह से अग्रेसिव जश्न मनानें पर 15 फीसदी मैच फीस का भी जुर्माना लगा है।