Advertisement
Advertisement
Advertisement

कैलिस को सर्वकालिक महान हरफनमौला के रुप में याद किया जायेगा-आईसीसी

क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस की आईसीसी ने जमकर सराहनी की है।

Advertisement
Jacques Kallis.jpg
Jacques Kallis.jpg ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 01:01 AM

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.) । क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक  कैलिस की आईसीसी ने जमकर सराहनी की है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि इस दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये याद किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 01:01 AM

गौरतलब है कि कैलिस ने श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद कल सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने श्रीलंका में तीन एकदिवसीय पारियों में केवल पांच रन बनाये थे।

Trending

रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘जैक कैलिस को खेल के इतिहास के सर्वकालिक महान हरफनमौला के रूप में याद किया जाएगा। बीस साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद वह सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य आधार रहे।" अपने चमकदार करियर के दौरान कैलिस ने कुल 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उन्होंने 25,534 रन बनाये। इसमें 62 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 577 विकेट और 338 कैच भी लिये। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह की उच्च स्तर की फिटनेस बरकरार रखना अविश्वसनीय उपलब्धि है और क्रिकेटरों की युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement