पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को फटकार लगाई है। कामरान ने देश में युवा क्रिकेटरों के विकास की बजाय चैंपियंस वन-डे कप को तरजीह देने के लिए पीसीबी पर निशाना साधा है। अकमल ने कहा कि ये टूर्नामेंट समय की बर्बादी है और क्रिकेट बोर्ड को उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देने पर ध्यान देना चाहिए।
इसके साथ ही कामरान ने मुशीर खान का उदाहरण देते हुए पीसीबी को ये भी नसीहत दी कि उन्हें भारत के डोमेस्टिक ढांचे का पालन करना चाहिए। अकमल ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में मुशीर खान के प्रदर्शन के बारे में भी बात की। युवा भारतीय बल्लेबाज ने इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के लिए शतक (181) बनाया। मुशीर को देखकर ही कामरान ने कहा कि पाकिस्तान को भी इस मॉडल को कॉपी करना चाहिए।
एक पत्रकार ने कामरान अकमल से सवाल पूछते हुए कहा, "हम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद हम रेड-बॉल क्रिकेट की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर, हमारे पास चैंपियंस वन-डे कप आ रहा है। क्या ये सही समय है?"