Cricket Image for Kane Williamson And Bj Watling Look Fit For Wtc Final Against India Waiting For Of (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फोटो शेयर की जिसमें इस बात की पुष्टि हो रही है कि टीम के कप्तान केन विलियिम्सन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए फिट हैं।
विलियम्सन और वाटलिंग को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। इस मैच को कीवी टीम ने जीता था। विलियम्सन और वाटलिंग को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
ट्विटर पर जारी की गई फोटो में हैंगर पर टंगी वाटलिंग की जर्सी दिख रही है जबकि विलियम्सन बैट लिए हुए बैठे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक अन्य फोटो पोस्ट की जो ड्यूक्स गेंद की है। इसी गेंद से फाइनल मुकाबला खेला जाना है।