आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। वहीं, केन विलियमसन की टीम को देखकर ऐसा लगता है कि वो जीतना ही भूल गए हैं। केन विलियमसन भी बल्ले से फ्लॉप साबित हो रहे हैं और ये भी उनकी टीम के लिए हार का एक प्रमुख कारण रहा है।
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी केन विलियमसन ओपनिंग करने के लिए आए और हमेशा की तरह गेंदें खर्च की और चलते बने। इस बार उन्होंने 17 गेंदें खेलकर सिर्फ 9 रन बनाए जिसमें सिर्फ 1 चौका शामिल था। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने भी अपना सिर पकड़ लिया और निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।
विलियमसन इस सीजन में फ्लॉप साबित हुए हैं और विराट कोहली की ही तरह उन्होंने भी आउट होने के लिए अलग-अलग तरीके खोजे हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में सिर्फ 208 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट तो उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाला रहा है और कुछ ऐसा ही केकेआर के खिलाफ भी देखने को मिला।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 14, 2022