न्यूजीलैंड को झटका, पाकिस्तान T20I सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी औऱ कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।...
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी औऱ कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हेमिल्टन में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।
विलियमसन मैच के बाद अपने घर टौरंगा के लिए रवाना हुए और सोमवार को उनका स्कैन कराया गया। बता दें कि विलियमसन डुनेडिन में होने वाले तीसरे टी-20 में चयन के लिए पहले से उपलब्ध नहीं थे और अब चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Trending
विलियमसन की जगह टीम में विल यंग को शामिल किया गया है।
दूसरे टी-20 मैच में विलियमसन 15 गेंदों में 26 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। बल्लेबाजी के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में जकड़न महसूस हो रही थी।
Kane Williamson has been ruled out of the remainder of the KFC T20I Series against Pakistan after a scan confirmed he suffered a minor hamstring strain while batting in Sunday’s T20I at Seddon Park. #NZvPAK https://t.co/M2HEbYSlxP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 15, 2024
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में साफ किया है कि विलियमसन की चोट छोटी है। हालांकि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि 3 फरवरी से न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि विलियमसन ने एक साल से ज्यादा समय के बाद न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में वापसी की थी। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए विलियमसन चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।