Kane Williamson ruled out for remainder of T20I series vs Pakistan (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी औऱ कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हेमिल्टन में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।
विलियमसन मैच के बाद अपने घर टौरंगा के लिए रवाना हुए और सोमवार को उनका स्कैन कराया गया। बता दें कि विलियमसन डुनेडिन में होने वाले तीसरे टी-20 में चयन के लिए पहले से उपलब्ध नहीं थे और अब चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
विलियमसन की जगह टीम में विल यंग को शामिल किया गया है।