आईपीएल 2023 का पहला मैच बेशक गुजरात टाइटंस ने जीतकर विजयी शुरुआत की हो लेकिन पहला मैच खत्म होते ही इस टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार बल्लेबाज केन विलियमयसन घुटने की चोट के चलते पूरे आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और छक्का बचाने के चलते वो अपने घुटनों पर गिर गए थे और बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
अब ताजा अपडेट के अनुसार वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब गुजरात को उनके बिना ही खेलना होगा। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, विलियमसन इस सीजन में किसी भी आईपीएल मैच में नजर नहीं आएंगे। अगर इन मीडिया रिपोर्ट्स में ज़रा सी भी सच्चाई है तो ये गुजरात के लिए एक बहुत बड़ा झटका होने वाला है क्योंकि टाइटंस के लिए पहला सीजन खेल रहे विलियमसन शानदार लय में नजर आ रहे थे और वो इस टीम को आगे तक ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते थे।
विलियमसन की चोट पर अपडेट देते हुए गुजरात टाइटंस के कोच गैरी कर्स्टन ने बताया, "ये अच्छा नहीं लगा। मुझे आशा है कि ये बहुत बुरा नहीं होगा। हमें जल्द ही उसकी स्थिति के बारे में पता लगाना होगा।”
Kane Williamson #CricketTwiiter #IPL2023 #GT #GTvCSK #GujaratTitans #Williamson pic.twitter.com/mGkQWfMVex
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2023