Cricket Image for VIDEO : विलियमसन बने मैक्सवेल का काल, एक स्टंप दिख रहा था लेकिन हवा में उड़कर लगाय (Image Source: Google)
IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ गेंदबाज़ों और फील्डर्स ने लाज़ बचाने की पूरी कोशिश की।
इस काम की अगुवाई हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने की। आरसीबी की टीम एक समय इस मैच को एकतरफा अंदाज़ में जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन केन विलियमसन के सटीक निशाने ने हैदराबाद की मैच में वापसी करवा दी। विलियमसन के थ्रो के चलते ही खतरनाक दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल पवेलियन लौटे।
ये घटना उस समय देखने को मिली जब राशिद खान आरसीबी की पारी का 15वां ओवर करने आए और इस ओवर की पहली ही गेंद पर देवदत्त पड्डिकल ने सिंगल लेने की कोशिश की और मैक्सवेल पड्डिकल की कॉल को मना नहीं कर पाए और भाग गए।