Kane Williamson (Twitter)
वेलिंग्टन, 30 अप्रैल| केन विलियम्सन पुरुष वर्ग में और सुजी बेट्स को महिला वर्ग में गुरुवार को न्यूजीलैंड का साल का सवश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। इन दोनों को यह पुरस्कार साल भर अच्छे प्रदर्शन करने के कारण मिला है। विलियम्सन ने 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने 82 की औसत से 578 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल थे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "केन ने पिछले साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम की कप्तानी अच्छे तरीके से की थी। उनकी अपनी शैली है। वह अपनी कप्तानी के समय में शांत रहते हैं।"
वहीं महिला टीम की कप्तान सुजी बेट्स ने सिर्फ एक ही वनडे सीरीज खेली थी जिसमें 42 की औसत से 142 रन बनाए थे।