भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने भारतीय फैंस के होश उड़ा दिए। ये कैच भारत की पारी के 30वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जब अक्षर पटेल ने रचिन रवींद्र के खिलाफ गेंद को नीचे रखने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चली गई।
शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात विलियमसन को देखकर ऐसा लगा कि वो गेंद को देख नहीं पाए लेकिन उन्होंने पीछे की ओर दौड़कर एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। विलियमसन का ये कैच देखकर फैंस दंग रह गए। अक्षर के आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल एक महत्वपूर्ण साझेदारी बना रहे थे लेकिन अक्षर के आउट होने से ये साझेदारी टूट गई।
— (@45kennyat7PM) March 2, 2025
गौरतलब है कि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन इस मैच की विजेता टीम ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर होगी। मौजूदा मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है औऱ डेवोन कॉनवे बाहर गए हैं। वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। हर्षित राणा को आराम दिया गया है और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।