पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य कोच अंशुमान गायकवाड़ इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं और लंदन में उनका इलाज चल रहा है। इस समय गायकवाड़ को उनके परिवार का तो साथ मिल ही रहा है लेकिन उनके दोस्त और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी अपने दोस्त का हौंसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कपिल पाजी ने अब कैमरे के सामने आकर गायकवाड़ का हौंसला बढ़ाया है।
हाल ही में बीसीसीआई ने भी पूर्व क्रिकेटर के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की। इसके साथ ही कपिल देव, वेंगसरकर और संदीप पाटिल जैसे लोग अपने दोस्त और साथी के इलाज के लिए धन जुटाने में अपना सब कुछ दे रहे हैं। गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं और अब पत्रकार विजय लोकपल्ली ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भावुक कपिल देव ने अपने दोस्त के लिए एक संदेश भेजा है।
कपिल देव ने इस वीडियो में उन सारी बातों का जिक्र किया जिन्हें इन दोनों ने साथ जिया है। कपिल पाजी को याद है कि कैसे उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उनके नेतृत्व में खेला था और फिर कप्तान अंशुमान गायकवाड़ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हर किसी को बुरे दौर से गुजरना पड़ता है लेकिन वो आते-जाते रहते हैं।