Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में मोदी- ट्रंप के साथ - साथ ये महान दिग्गज भी पहुंचेंगे

17 फरवरी। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के उद्घाटन समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानंत्री मोदी के साथ शिरकत करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में इन दो दिगग्ज के अलावा क्रिकेट के...

Advertisement
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में मोदी- ट्रंप के साथ - साथ ये महान दिग्गज भी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में मोदी- ट्रंप के साथ - साथ ये महान दिग्गज भी (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 17, 2020 • 12:13 PM

17 फरवरी। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के उद्घाटन समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानंत्री मोदी के साथ शिरकत करेंगे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 17, 2020 • 12:13 PM

इस उद्घाटन समारोह में इन दो दिगग्ज के अलावा क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी आने वाले हैं। आपको बता दें कि अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में होने जाने वाले भव्य कार्यक्रम का नाम नमस्ते इंडिया है।

Trending

 मीडिया में आई रिपोर्ट् के अनुसार इस भव्य कार्यक्रम में उन क्रिकेटरों को न्यौता दिया गया है जिनके नाम सरदार पटेल स्टेडियम में कोई न कोई रिकॉर्ड दर्ज हो। इस लिस्ट में महान गावस्कर का भी नाम है।

सरदार पटेल स्टेडियम में सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनानें का कमाल किया था। इसी स्टेडियम में उनके नाम दस हजार रन टेस्ट में बनानें का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। गावस्कर के नाम कपिल देव ने भी इसी मैदान पर टेस्ट में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली का सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट में लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

वहीं साल 1999 में सचिन ने सरदार पटेल स्टेडियम में ही पहली दफा अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे। इन महान दिग्गजों के अलावा इरफान पठान को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। गौरतलब है कि स्टेडियम मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

इस स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 1 लाख 10 हजार तक की है। यह स्टेडियम 63 एकड़ एरिया में फैला हुआ है।दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है।

Advertisement

Advertisement