CWC 2025, Bangladesh Women vs South Africa Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 3 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए, जिसमें शोर्ना अख्तर की तूफानी 51 रनों की पारी शामिल थी। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए मारिजैन कप्प और क्लो ट्रायोन ने अहम साझेदारी निभाई, जबकि नादिन डे किलक ने फिनिशिंग पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत संभलकर रही। सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर और फरगाना हक ने पहले विकेट के लिए 97 गेंदों में 53 रन जोड़े। फरगाना हक ने 76 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि रुबिया हैदर ने 52 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 91 गेंदों में 77 रन की साझेदारी हुई। निगार सुल्ताना ने 42 रन और शर्मिन अख्तर ने 77 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।