KAR vs LAH Dream11 Prediction, PSL 2025: जेम्स विंस को बनाएं कप्तान, ये 5 धाकड़ बैटर ड्रीम टीम में करें शामिल
KAR vs LAH Dream11 Prediction, PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का छठा मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।

Karachi Kings vs Lahore Qalandars Dream11 Prediction, PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का छठा मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जेम्स विंस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 420 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 7 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 11,748 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि इस इंग्लिश खिलाड़ी ने PSL 2025 की शुरुआत कराची किंग्स के लिए शतक ठोकते हुए की है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अब्दुल्ला शफीक या फखर जमान का चुनाव कर सकते हो।
KAR vs LAH: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
समय - 08:30 PM IST
वेन्यू - नेशनल स्टेडियम, कराची
KAR vs LAH Pitch Report
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का छठा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है। आपको बता दें कि यहां 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 10 रन डिफेंड और 9 रन चेज़ करते हुए जीते गए हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 164 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि PSL 2025 में यहां अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है जो कि कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान को 4 विकेट से हराकर जीता था। इस मैच में 39.2 ओवर में 470 रन और 9 विकेट गिरे थे।
KAR vs LAH: Where to Watch?
PSL 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख पाएंगे। वहीं इसके अलावा आप SonyLIV app और FanCode app पर भी ये गेम इन्जॉय कर सकते हैं।
KAR vs LAH Head To Head Record
कुल - 19
कराच किंग्स - 13
लाहौर कलंदर्स - 06
KAR vs LAH Dream11 Team
विकेटकीपर - टिम सेफर्ट, सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज - डेविड वॉर्नर, जेम्स विंस (कप्तान), डेरिल मिचेल, फखर ज़मान, अब्दुल्ला शफीक (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - सिकंदर रज़ा, खुशदिल शाह
गेंदबाज़ - एडम मिल्ने, शाहीन अफरीदी।
Karachi Kings vs Lahore Qalandars Probable Playing XI
Karachi Kings Probable Playing XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शान मसूद, खुशदिल शाह, अराफात मिन्हास, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने, फवाद अली, हसन अली।
Lahore Qalandars Probable Playing XI: फखर जमान, मोहम्मद नईम, अब्दुल्ला शफीक, डेरिल मिचेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, रिशद हुसैन, शाहीन अफरीदी (कप्तान), जहांदाद खान, हारिस रऊफ, आसिफ अफरीदी।
KAR vs LAH Dream11 Prediction, KAR vs LAH, KAR vs LAH Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, PSL 2025, KAR vs LAH Pitch Report, Pakistan Super League, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Karachi Kings vs Lahore Qalandars
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।