KAR vs LAH Dream11 Prediction, PSL 2025: जेम्स विंस को बनाएं कप्तान, ये 5 धाकड़ बैटर ड्रीम टीम में क (KAR vs LAH Dream11 Prediction, PSL 2025)
Karachi Kings vs Lahore Qalandars Dream11 Prediction, PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का छठा मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जेम्स विंस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 420 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 7 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 11,748 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि इस इंग्लिश खिलाड़ी ने PSL 2025 की शुरुआत कराची किंग्स के लिए शतक ठोकते हुए की है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अब्दुल्ला शफीक या फखर जमान का चुनाव कर सकते हो।
KAR vs LAH: मैच से जुड़ी जानकारी