Karachi Kings beat Quetta Gladiators by 19 runs ()
23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के दूसरे मुकाबले में करांची करांची किंग्स ने क्वैटा ग्लैडीएटर्स को 19 रनों से हरा दिया। कॉलिन इनग्राम को उनकी 41 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले करांची के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। कॉलिन इनग्राम ने 41 और खुर्रम मंजूर ने 35 रन की पारी खेली।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग