ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 11वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी के करीम जनत (Karim Janat) के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से डरबन कलंदर्स को 4 विकेट से हरा दिया। डरबन कलंदर्स की तरफ से हजरतुल्लाह जजई ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। डरबन कलंदर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हजरतुल्लाह जजई के बल्ले से निकले। उन्होंने 27 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 13 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 25 रन का योगदान दिया। केप टाउन सैम्प आर्मी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट करीम जनत ने हासिल किये। उनके अलावा एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, पीटर हत्ज़ोग्लू और टॉम करन को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केप टाउन सैम्प आर्मी ने मैच को 9 ओवर में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन करीम जनत ने बनाये। उन्होंने 17 गेंदों में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। केप टाउन सैम्प सेना की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट डेरिन डुपाविलॉन और तेंदई चतारा ने लिए। एक-एक विकेट मोहम्मद आमिर और तैय्यब अब्बास को मिला।