बीते 24 साल में भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट पर्दापण करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने कर्ण
भारतीय टेस्ट टीम के सबसे नए सदस्य लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट पर्दापण करने वाले
एडिलेड/ नई दिल्ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । भारतीय टेस्ट टीम के सबसे नए सदस्य लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट पर्दापण करने वाले बीते 24 साल में दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं । एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर कर्ण से पहले कुम्बले ने ही ओल्ड टेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पर्दापण किया था। अनिल कुम्बले ने 1990 में जब विदेश में टेस्ट पर्दापण किया था, तब कर्ण महज तीन साल के थे।
कर्ण के लिए मंगलवार का दिन काफी यादगार रहा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कर्ण को टेस्ट कैप पहनाया। कर्ण ने अपने इस पर्दापण को यादगार बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (145) को आउट किया। वार्नर इस साल टेस्ट मैचों में पांच शतकों सहित 959 रन बना चुके हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप