आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 47 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखा है। इस मैच में आरसीबी के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा बल्ले और गेंद से तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक कमाल का कैच पकड़कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
ये कैच दिल्ली की पारी के दसवें ओवर में देखने को मिला जब लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर शाई होप गलत टाइमिंग कर बैठे। कर्ण शर्मा, जो डीप मिड-विकेट पर तैनात थे, अपनी बायीं ओर दौड़ते हुए आए और सही समय पर इस कैच को लपक लिया। हालांकि, इसी दौरान लॉन्ग ऑन पर खड़े स्वप्निल सिंह भी इस कैच को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और ये उनकी समझदारी ही थी कि उन्होंने सही समय पर अपना रास्ता बदल लिया वरना कर्ण के हाथों वो कैच तो छूटता ही साथ ही ये दोनों खिलाड़ी चोटिल भी हो सकते थे।
इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(32) रन पाटीदार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। विल जैक्स ने 41(29) रन की पारी खेली। रजत और विल ने तीसरे विकेट के लिए 88 (53) रन की साझेदारी की। कैमरून ग्रीन ने 32(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 27(13) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। रसिख डार सलाम और खलील दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया।
A CATCH TO REMEMBER FROM KARN SHARMA. pic.twitter.com/CxXoQMC7Ke
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024