Karun Nair Duck, Ollie Pope catch: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में करुण नायर की वारी का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे लकिन जिस वापसी का करुण नायर को सालों से इंतज़ार था, वो बस एक पल में टूट गई। 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को हेडिंग्ले में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद वो बिना खाता खोले आउट हो गए और वो भी ओली पोप के एक हैरतअंगेज कैच की वजह से।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान जब शुभमन गिल आउट हुए, तब करुण नायर मैदान पर उतरे। 8 साल बाद वापसी कर रहे इस अनुभवी बल्लेबाज़ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका क्रीज़ पर टिकना मुश्किल साबित हुआ।
105वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। नायर ने शुरुआत में ही कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं था। गेंद हवा में उठ गई और शॉर्ट कवर पर खड़े ओली पोप ने डाइव लगाकर दोनों हाथों से एक शानदार कैच लपक लिया। कैच इतना बेहतरीन था कि खुद स्टोक्स भी चौंक गए। वहीं करुण नायर निराशा के साथ पवेलियन लौट गए और फिल्हाल उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें।