Karun Nair का टेस्ट कमबैक रहा फीका, स्टोक्स की गेंद और पोप की डाइव ने बिना खाता खोले भेज दिया पवलियन; VIDEO
जिस वापसी का करुण नायर को सालों से इंतज़ार था, वो बस एक पल में टूट गई। 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को हेडिंग्ले में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही।

Karun Nair Duck, Ollie Pope catch: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में करुण नायर की वारी का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे लकिन जिस वापसी का करुण नायर को सालों से इंतज़ार था, वो बस एक पल में टूट गई। 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को हेडिंग्ले में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद वो बिना खाता खोले आउट हो गए और वो भी ओली पोप के एक हैरतअंगेज कैच की वजह से।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान जब शुभमन गिल आउट हुए, तब करुण नायर मैदान पर उतरे। 8 साल बाद वापसी कर रहे इस अनुभवी बल्लेबाज़ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका क्रीज़ पर टिकना मुश्किल साबित हुआ।
105वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। नायर ने शुरुआत में ही कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं था। गेंद हवा में उठ गई और शॉर्ट कवर पर खड़े ओली पोप ने डाइव लगाकर दोनों हाथों से एक शानदार कैच लपक लिया। कैच इतना बेहतरीन था कि खुद स्टोक्स भी चौंक गए। वहीं करुण नायर निराशा के साथ पवेलियन लौट गए और फिल्हाल उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन 359/3 का मज़बूत स्कोर बनाया था। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं। जायसवाल और राहुल ने मिलकर 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जबकि पंत ने शतक ठोका। लेकिन दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय पारी अचानक बिखर गई। आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 471 पर ऑलआउट हो गई। स्टोक्स और जोश टंग ने मिलकर 8 विकेट झटके और इंग्लैंड को मैच में वापस खींच लिया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।