कोलकाता, 3 नवंबर (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे रिद्धिमान साहा ने बुधवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम में मौजूदा टेस्ट टीम का माहौल बेहद खुशनुमा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे साहा ने कहा, "भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल यहां बंगाल की अपेक्षा बहुत बेहतर है, बल्कि आप कह सकते हैं कि किसी क्लब क्रिकेट जैसा माहौल है।" PHOTOS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल है परी जैसी खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें
साहा ने यहां पत्रकारों से कहा, "बंगाल की टीम में जैसे ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत गंभीर रहता है, लेकिन जब मैं भारतीय टीम के साथ होता हूं तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता।"
टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले से संपर्क करना कितना सहज है?, पूछने पर उन्होंने कहा, "वह हमेशा मार्गदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं। उनका अंदाज मजाकिया है और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी लगभग उसी तरह का है।" PHOTOS: ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें आप