South Africa Probable Playing XI for 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 11 दिसंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकती है।
केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया का कटेगा पत्ता: कटक टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज और तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था, यही वज़ह है अब वो दूसरे टी20 मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में केशव महाराज ने बिना कोई विकेट लिए 2 ओवर में 25 रन लुटाए थे, वहीं एनरिक नॉर्खिया ने अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 41 रन दिए थे।
कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे को मिल सकती है जगह: साउथ अफ्रीका मुल्लांपुर टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो घातक ऑलराउंडर शामिल कर सकती है जो कि कोई और नहीं, कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टीम को बल्लेबाज़ी में गहराई और गेंदबाज़ी में विविधता देने में मदद करेंगे। कॉर्बिन बॉश तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया की जगह ले सकते हैं, वहीं जॉर्ज लिंडे स्पिनर केशव महाराज की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर कॉम्बिनेशन में चुने जा सकते हैं।