केशव महाराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
कोलंबो, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिंहली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच
अभी तक सिर्फ जिम लेकर (10/53) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (10/74) ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के 141 के इतिहास में महाराज दूसरे बाएं हाथ के खिलाड़ी है, जिसनें एक पारी में 9 विकेट लिए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Trending
In 141 years Test history, only two left-arm bowlers have taken 9 wickets in an innings. Keshav Maharaj today vs Sri Lanka and Rangana Herath vs Pakistan in 2014. Both at SSC. #SLvRSA
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 21, 2018
महाराज ने पहले दिन का अंत आठ विकेट के साथ किया था। दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने रंगना हेराथ (35) को आउट कर अपने नौ विकेट पूरो किए। एक विकेट कागिसो रबादा के हिस्से आया।
महाराज के प्रदर्शन को हालांकि उनकी टीम के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और साउथ अफ्रीका पहली पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई।