इंग्लैंड क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केविन पीटरसन आए दिन किसी न किसी ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। आईपीएल 2020 के 14 वें मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, 17 वें ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद दर्द में दिखे।
खलील को दर्द में देखकर अंग्रेजी कमेंट्री के दौरान पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए कहा, 'खलील अहमद एमएस धोनी को गेंदबाजी करने से बचने के लिए क्रैम्प का बहाना कर रहे होंगे।'
पीटरसन के इस बयान पर ट्विटर पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की वहीं कोलकाता के पूर्व टीम डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने लिखा, 'नहीं चाहे कुछ भी हो जाए, खलील अपना आखिरी ओवर फेंकने से बचने के लिए क्रैम्प का बहाना नहीं कर सकता यह बात ठीक नहीं है।'
No KP. No matter what happens, Khaleel was not faking a cramp to avoid bowling his last over. That's unfair!
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) October 2, 2020