खलील अहमद पर क्रैम्प के बहाने वाली बात बोलना पड़ा केविन पीटरसन को भारी,KKR के पूर्व सदस्य ने लताड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केविन पीटरसन आए दिन किसी न किसी ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। आईपीएल 2020 के 14 वें मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और...
इंग्लैंड क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केविन पीटरसन आए दिन किसी न किसी ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। आईपीएल 2020 के 14 वें मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, 17 वें ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद दर्द में दिखे।
खलील को दर्द में देखकर अंग्रेजी कमेंट्री के दौरान पीटरसन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए कहा, 'खलील अहमद एमएस धोनी को गेंदबाजी करने से बचने के लिए क्रैम्प का बहाना कर रहे होंगे।'
Trending
पीटरसन के इस बयान पर ट्विटर पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की वहीं कोलकाता के पूर्व टीम डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने लिखा, 'नहीं चाहे कुछ भी हो जाए, खलील अपना आखिरी ओवर फेंकने से बचने के लिए क्रैम्प का बहाना नहीं कर सकता यह बात ठीक नहीं है।'
No KP. No matter what happens, Khaleel was not faking a cramp to avoid bowling his last over. That's unfair!
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) October 2, 2020
भट्टाचार्य ने आगे लिखा, 'मैंने एक टेलीविजन निर्माता के रूप में वर्षों काम किया है। लोगों को समझने के लिए मैं कुशल हूं। मैं अपने शब्दों के साथ खड़ा हूं।' पीटरसन ने बिना किसी देरी के जवाब देते हुए लिखा,'पूरे सम्मान के साथ। आपने इसे गलत ढंग से लिया है। यह बिल्कुल बिना किसी नकारात्मक इरादे के हल्का-फुल्का मजाक था। कृपया अगर आप आगे से ऐसा कमेंट करने जा रहे हों, तो कम से कम मुझे टैग करें।'
I have worked years as a television producer. Trained to understand tone. I stand by my words. At best clumsy, at worst, not in good taste.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) October 2, 2020
पीटरसन के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए भट्टाचार्य ने लिखा,'मैं क्षमाप्रार्थी हूं जो मैंने आपको टैग नहीं किया। मैंने जो कुछ भी कहा मैं उसके साथ खड़ा हूं, भले ही यह मजाक के रूप में कहा गया हो। एक युवा भारतीय गेंदबाज एक महत्वपूर्ण ओवर डर की वजह से नहीं करा रहा है। यह बात बिल्कुल अनुचित है।' पीटरसन ने बात को आगे न बढ़ाने का फैसला किया और ट्वीट कर लिखा, 'आपका दिन शुभ हो।'