Kevin Pietersen on AB de Villiers’ poor run in IPL 2021 UAE leg (Image Source: Google)
आईपीएल के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ जहां आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो मजबूती से अपने कदम प्लेऑफ की तरफ बढ़ा रही है। हालांकि प्लेऑफ में जाने से पहले आरसीबी को अभी भी अपनी कुछ कमियों को दूर करना होगा और कही ना कही ये कप्तान कोहली के लिए चिंता की बात होगी।
इस जीत के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को लेकर एक मजेदार बयान दिया है।
पीटरसन ने कहा है कि एबी डी विलियर्स इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे कि दूसरे बल्लेबाज जैसे विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में उनके हिस्से का रन बना रहे हैं।