आईपीएल 2023 के 26वें मैच में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस जीत के बावजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस मैच में राहुल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी यहां तक कि पारी का पहला ओवर तो उन्होंने मेडन तक खेल दिया था जिसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स उनको फटकार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ गया है।
पीटरसन ने तो पूरी दुनिया के सामने केएल राहुल की बेज्जती करते हुए कह दिया है कि केएल राहुल को बैटिंग करते देखना सबसे बोरिंग चीज है। इस मैच में केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे और राहुल की पावरप्ले में धीमी बैटिंग देखकर काफी आक्रोशित हुए। उन्होंने लाइव मैच में ही राहुल पर हमला बोलते हुए कह दिया कि पावरप्ले में राहुल बहुत बोरिंग बैटर हैं।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ऑन-एयर कहा, "केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अब तक की सबसे बोरिंग चीज है।" पीटरसन की इस कथित टिप्पणी के बारे में कई ट्वीट जल्द ही वायरल हो गए और फैंस ने भी राहुल की क्लास लगानी शुरू कर दी। इस मैच में पावरप्ले के दौरान लखनऊ के कप्तान राहुल और काइल मेयर्स बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे और आउट होने के बाद इन दोनों का स्ट्राइक रेट काफी धीमा था। ऐसे में फैंस का इन पर निशाना साधना लाजमी था।