पीटरसन ने केएल राहुल की सरेआम कर दी बेजज्ती, कहा- 'राहुल को बैटिंग करते देखना सबसे बोरिंग चीज़'
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंदों में 39 रनों की धीमी पारी खेली जिसको लेकर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है यहां तक कि केविन पीटरसन भी उनको फटकार लगाने से पीछे
आईपीएल 2023 के 26वें मैच में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस जीत के बावजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस मैच में राहुल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी यहां तक कि पारी का पहला ओवर तो उन्होंने मेडन तक खेल दिया था जिसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स उनको फटकार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ गया है।
पीटरसन ने तो पूरी दुनिया के सामने केएल राहुल की बेज्जती करते हुए कह दिया है कि केएल राहुल को बैटिंग करते देखना सबसे बोरिंग चीज है। इस मैच में केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे और राहुल की पावरप्ले में धीमी बैटिंग देखकर काफी आक्रोशित हुए। उन्होंने लाइव मैच में ही राहुल पर हमला बोलते हुए कह दिया कि पावरप्ले में राहुल बहुत बोरिंग बैटर हैं।
Trending
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ऑन-एयर कहा, "केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अब तक की सबसे बोरिंग चीज है।" पीटरसन की इस कथित टिप्पणी के बारे में कई ट्वीट जल्द ही वायरल हो गए और फैंस ने भी राहुल की क्लास लगानी शुरू कर दी। इस मैच में पावरप्ले के दौरान लखनऊ के कप्तान राहुल और काइल मेयर्स बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे और आउट होने के बाद इन दोनों का स्ट्राइक रेट काफी धीमा था। ऐसे में फैंस का इन पर निशाना साधना लाजमी था।
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने यह मैच 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पायी। इस मैच में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 4 छक्कों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।