Advertisement

'100 मीटर लंबे छक्के पर मिलने चाहिए 12 रन', क्या आईसीसी मानेगा केविन पीटरसन की ये सलाह ?

इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए एक जबरदस्त सुझाव दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मैचों और 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेलने वाले पीटरसन का कहना है कि

Advertisement
Cricket Image for '100 मीटर लंबे छक्के पर मिलने चाहिए 12 रन', क्या आईसीसी मानेगा केविन पीटरसन की ये
Cricket Image for '100 मीटर लंबे छक्के पर मिलने चाहिए 12 रन', क्या आईसीसी मानेगा केविन पीटरसन की ये (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 27, 2021 • 06:45 PM

इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए एक जबरदस्त सुझाव दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मैचों और 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेलने वाले पीटरसन का कहना है कि इस बदलाव से टी-20 क्रिकेट को और भी बढावा मिलेगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 27, 2021 • 06:45 PM

केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी 100 मीटर से अधिक दूरी वाला छक्का मारता है, तो उस खिलाड़ी को 12 रन दिए जाने चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस नियम को 'द हंड्रेड' में लागू कर सकता है।

Trending

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आईसीसी को टैग करते हुए पीटरसन ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं टी 20 क्रिकेट के नियमों में एक और नियम लाना चाहता हूं या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द 100 में इस नियम को ला सकते हैं। यदि कोई खिलाड़ी एक छक्का हिट करता है जो 100 मी से अधिक दूर जाता है, तो उसे 12 रन दिए जाने चाहिए!'

पीटरसन ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और उन्होंने उस ट्वीट में बताया कि आखिरकार वो ऐसा सुझाव क्यों दे रहे हैं और अगर आईसीसी ऐसा नियम बनाता है, तो उससे क्या फायदा हो सकता है।

Advertisement

Advertisement