केविन पीटरसन ()
28 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE) लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट के दूर चल रहे केविन पीटरसन ने आखिरकार इंग्लिश क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है। केविन पीटरसन ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है।
इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टी- 20 नेटवेस्ट ब्लास्ट में सरे टीम की क्वार्टरफाइनल में हार के बाद केविन पीटरसन ने इंग्लिश क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है। अपने ट्विट में केविन पीटरसन ने लिखा कि पिछली रात सरे की हार हो गई इसका मतलब ये हुए कि इंग्लैंड में मेरे करियर का अंत हुआ। ये बेहद ही शानदार सफर रहा। इंग्लैंड बोर्ड, नॉटिंघमशायर, नॉर्थैम्पटनशायर, सरे और समर्थकों का शुक्रिया।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS